कोरोना रोधी वैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने दावा किया है कि उसकी कोवैक्सीन भारत और ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के दोनों वैरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी है। हैदराबाद स्थित कंपनी ने मेडिकल जर्नल क्लीनिकल इंफेक्सस डिजीज में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट का हवाला दिया है। कंपनी ने कहा कि भारत में मिले बी.1.617 और ब्रिटेन में पाए गए बी.1.1.7 वैरिएंट समेत कोरोना वायरस के सभी स्ट्रेन से कोवैक्सीन सुरक्षा प्रदान करती है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) के सहयोग से यह अध्ययन किया गया था। कोवैक्सीन के विकास में भी इन दोनों संस्थान का सहयोग है।
#Coronavirus #Covaxin #CoronaVaccine